नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। एक पत्थर भी लग जाय हमारे नाम से, यही होगा भाव और स्नेह हमारा प्रभु श्रीराम से। इसी विचार से लोगों द्वारा अयोध्या के श्रीराम मन्दिर निर्माण में दान दिया जा रहा है। इसी क्रम में समाजसेवी अभिषेक गुप्ता निवासी पुरानी बाजार ने 11 हजार रुपये का समर्पण राशि दिया। इससे राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान का श्रीगणेश हुआ। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह शिवप्रकाश, सह विभाग कार्यवाह वीरेंद्र, बस्ती प्रमुख दिनेश गुप्ता, सभासद जगदीश मौर्य, मिलन प्रमुख मोनू चौरसिया, मिलन पालन सुजीत चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित थे। इसी तरह नगर पालिका परिषद जौनपुर के लोकप्रिय सभासद जगदीश मौर्य गप्पू ने 11 हजार रूपये का समर्पण राशि दिया। राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के दौरान उमेश चंद्र गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता भी उपस्थित थे। इसी क्रम में कोतवाली चौराहा पर एक प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता सुरेश चन्द्र गुप्ता ने 21 सौ रूपये का समर्पण राशि दिया। इस आशय की जानकारी नारायण चौरसिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
from NayaSabera.com
0 Comments