मुंगराबादशाहपुर में नकाबपोश बदमाशों ने किया नग्न ताण्डव | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
आधी रात को अस्पताल की बाउन्ड्री लांघ जमकर किया तोड़फोड़
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के निकट हौंसलाबुलन्द आधा दर्जन की संख्या में लाठी-डण्डे एवं हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाश बीती एक निजी अस्पताल पर धावा बोलकर अस्पताल की बाउन्ड्री लांघकर अन्दर घुस गए और नग्न ताण्डव मचाते हुए अस्पताल कर्मियों को जमकर मारे-पीटे। इतना ही नहीं, तोड़फोड़ करते हुये अस्पताल कर्मी की चेन व उसके पास से नकदी भी छीन ले गये। बताते है कि मुख्य तिराहे साहबगंज निवासी डा. आशीष गुप्ता का प्रयागराज मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के आगे निजी अस्पताल है। डा. आशीष के अनुसार आधा दर्जन की संख्या में लाठी डण्डे, हाकी और धारदार हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाश अस्पताल में धावा बोलते हुए घुस गए। रात्रि में ड्यूटी कर रहे अस्पताल कर्मी मनोज यादव, सोनू बिन्द और अन्तिमा पाल को पीटने लगे कि राजेन्द्र सिंह पहुँच गये तो उन्हें भी बदमाशों ने हाकी-डण्डे से मारते हुये सोने की चैन तथा उनकी जेब में रखे नकदी को छीन लिये। उनमें से एक बदमाश धारदार हथियार लेकर दौड़ा लिया तो वह किसी तरह अस्पताल में अन्दर भागकर जान बचाये। उन्हें खोजते हुए बदमाश अन्दर गये जहां जमकर तोड़फोड़ किये। काफी देर तक नग्न ताण्डव मचाने के बाद बदमाश बड़ी आसानी से अस्पताल की बाउन्ड्री लांघ करके भाग निकले।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad



*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments