नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन की बैठक नईगंज स्थित वाणिज्य कर कार्यालय पर अध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर बताया गया कि वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर खण्ड 4 का विगत एक माह से संघ द्वारा उनके क्रिया-कलापों एवं भ्रष्टाचार को लेकर उनके विरूद्ध कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। वहीं दिवाकर सिंह द्वारा कार्य बहिष्कार का समर्थन करते हुये आगे भी जारी रखने का आह्वान किया गया। वहीं बैठक का संचालन करते हुये महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने भी भ्रष्टाचार को लेकर उनके विरूद्ध किये जा रहे बहिष्कार का समर्थन किया। इस अवसर पर बैजनाथ प्रसाद, हरेन्द्र बहादुर, श्रीपत यादव, रामचन्द्र यादव, दिलीप उपाध्याय, जेके मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments