नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: पेट्रोलियम की लगातार बढ़ती कीमतों से लोगों का बुरा हाल हो गया है। इसके चलते ट्रांसपोर्ट पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। खेती की सिंचाई महंगी हो गई है। यात्री किराए में वृद्धि हो रही है। बदलापुर विधानसभा ,कांग्रेस द्वारा आज केवटली गांव में आयोजित बैठक में बोलते हुए विधानसभा प्रभारी इंद्रमणि दुबे ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से जनविरोधी सरकार है। बैठक में दुर्गेश मिश्र को न्याय पंचायत अध्यक्ष तथा कुलभूषण मिश्र को ब्लॉक सचिव के रूप में चयन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमला तिवारी ने किया ।इस दौरान विधानसभा प्रभारी इन्द्रमणि दूबे के अलावा जिला सचिव प्रतिमा गौतम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमापति मिश्र,जय प्रकाश मिश्र,अजय दूबे,राहुल मिश्र सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments