नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए डीडीएस संस्था ने जरूरतमन्दों के सहायता के लिए कम्बल वितरण किया। सावित्री जूनियर हाई स्कूल सुरुहूरपुर सिरकोनी ब्लॉक में किया गया।
समाजसेवी शैलेन्द्र निषाद ने कहा कि 'मेरा गांव मेरा स्वाभिमान' अगर हम सब यह विचार बना कर अपने अपने गांव को संवारने का कार्य करने लगे जैसे कि गुरूपाल सिंह कर रहे है निश्चित रूप से गांव की तस्वीर बदल जाएगी।
सहयोगीगण व संस्था संरक्षक दुर्गा प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार मिश्रा, शिव प्रसाद सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह, नानकु यादव, सुश्री दिलरुबा, परवीन अरविंद गौड़, सुश्री महरुबा परवीन, दीपा गुप्ता, कुमकुम तिवारी, दीपेश कनौजिया, उज्जवल चौहान, स्नेहा सिंह, नाहिद परवीन, कविता सिंह, सुदर्शन भाई, शशिकांत विश्वकर्मा, विकास यादव, मुकुल जायसवाल, ज्योति मौर्या, फरहान खान, रेणु गुप्ता, बबिता निषाद, सपन सोनकर सहित कई लोग मौजूद रहे। संस्था संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
from NayaSabera.com




0 Comments