नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बबुरीगाँव बेलौनाकला गांव स्तिथ सर्वेश्वरी तपोबन स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के व्यवस्थापक गिरीश दुबे व अर्जुन दुबे ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाहर से आयी हुई टीमो का बारी-बारी से नामांकन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन जि.पं सदस्य प्रत्याशी अभिनय सिंह (रोशन) व चंचल दुबे ने फीता काटकर किया जिसके बाद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर सभी को शुभकामनाएं दी। प्रथम दिन महाकाल स्पोर्टिंग क्लब और बेलौनाखुर्द के बीच खेला गया। जहां महाकाल स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर निर्धारित ओवरो में 56 रन ही बना सकी लजिसे बेलौनाखुर्द की टीम ने तीन गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण उपस्तिथ रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments