महानगरपालिका माध्यमिक विभाग की ऑनलाइन प्रेरणा कार्यशाला-2021 संपन्न | #NayaSaberaNetwork

महानगरपालिका माध्यमिक विभाग की ऑनलाइन प्रेरणा कार्यशाला-2021 संपन्न | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित माध्यमिक शिक्षण विभाग की  ऑनलाइन प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी माध्यमिक स्कूलों के मुख्याध्यापक, विशेषज्ञ, विभाग निरीक्षक तथा शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे। कार्यशाला को  मुंबई महानगरपालिका के शिक्षण सह आयुक्त आशुतोष सलिल शिक्षण समिति अध्यक्ष संध्या विपुल दोशी, शिक्षण समिति सदस्य साईनाथ दुर्गे ने मार्गदर्शन किया। आशुतोष सलिल ने कहा कि वे माध्यमिक शिक्षण विभाग को हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं। संध्या विपुल जोशी ने माध्यमिक मनपा शाला के 93.25 प्रतिशत रिजल्ट के लिए सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने अगले वर्ष 100 प्रतिशत रिजल्ट आने की कामना की। कार्यक्रम का प्रस्ताविक शिक्षण अधिकारी महेश पालिका ने प्रस्तुत किया। उन्होंने मनपा माध्यमिक स्कूलों के रिजल्ट बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यशाला में व्याख्याता के रूप में उपस्थित सीमा देसाई नायर मैडम ने सुंदर मार्गदर्शन किया। अंत में माध्यमिक स्कूलों की उपशिक्षणाधिकारी ममता राव ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments