नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 102 शिकायतें आईं जिसमें10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर भूमि सम्बंधी, आपूर्ति विभाग, किसान सम्मान निधि में डाटा फीडिंग में गड़बड़ी, विकास योजनाओं में धांधली व खण्ड विकास कार्यालय से सम्बंधित शिकायतों की अधिकता रही। उपजिलाधिकारी ने सभी सबंधित विभागों को निर्धारित अवधि के अन्दर शिकायतों के निस्तारण की सख्त हिदायत दी। जिलाधिकारी के आवागमन की सूचना पर सुबह से ही तहसील में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिलाधिकारी के न आने पर निराशा हाथ लगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह, एसएमआई राजीव सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी शैलपति यादव, खण्ड विकास अधिकारी राजन राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मछलीशहर दिनेश प्रकाश पांडेय सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
from NayaSabera.com
0 Comments