मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, 7 गंभीर रूप से बीमार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग बीमार हैं। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। गंभीर रूप से बीमार दो लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, 7 गंभीर रूप से बीमार | #NayaSaberaNetwork


यह घटना मुरैना के बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शराब पीने के बाद पहले दो लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद पता चला कि जहरीली शराब पीने से गांव में कई और लोग बीमार पड़ गए हैं। इसके कुछ देर बाद 6 और लोगों की भी मौत हो गई। पुलिस के पास जैसे ही यह जानकारी पहुंची, आनन-फानन में अधिकारी गांव पहुंचे। गंभीर रूप से बीमार लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
मुरैना जिला अस्पताल के डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। यह पहला वाकया नहीं है, जब प्रदेश में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है। इससे पहले रतलाम और उज्जैन में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी।

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : युवा समाजसेवी व जनपद के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष2021,मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की आप सभी को कोटिशः बधाई व अशेष शुभकामनाएं*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments