नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने विकास खण्ड सुजानगंज के राजस्व गांव साड़ी खुर्द का निरीक्षण किया जहां जिलाधिकारी ने गांव के तालाब पर अवैध अतिक्रमण हटवाने एवं गांव में विद्यालय के लिए जमीन चिन्हित कर नाप करने के निर्देश उपजिलाधिकारी मछलीशहर को दिया।
अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि गांव में विद्युतीकरण का कार्य एक हफ्ते में पूर्ण कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को आज से ही गांव में पात्र व्यक्तियों के विधवा, वृद्धा, विकलांग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदन भरवाने एवं पात्र व्यक्तियों को सुविधा का लाभ दिलाने के लिए कहा। क्षेत्र पंचायत निधि से गांव के मुख्य द्वार पर गेट बनाए जाने एवं ग्राम पंचायत की सड़को को मनरेगा के तहत ठीक कराने का निर्देश भी दिया।
जिला पंचायत की बैठक 10 को
जौनपुर। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिला पंचायत के सदन की बैठक 10 दिसम्बर को 12 बजे जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी है।
from NayaSabera.com
0 Comments