चेकिंग के दौरान एक ट्रक मवेशी बरामद | #NayaSaberaNetwork

  • 18 गोवंश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय पुलिस द्वारा सतहरिया हाईवे रोड पर चेकिंग की जा रही थी कि थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर ओमनारायण सिंह को जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि बिहार व बंगाल में पशु तस्करी करने वाला गिरोह एक ट्रक में गोबंश लेकर जंघई होते हुए बिहार निकलने वाला है। 
चेकिंग के दौरान एक ट्रक मवेशी बरामद | #NayaSaberaNetwork


सूचना पर पुलिस द्वारा और सतर्कता से चेकिंग की जाने लगी तभी एक ट्रक आती दिखायी दी जिसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रक पुलिस जीप को टक्कर मारकर भागने लगी, जिसका पीछा कर पुलिस फोर्स द्वारा हिकमत अली का प्रयोग करते हुए ट्रक को सतहरिया इंडस्ट्रीयल एरिया में पकड़ लिया गया तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व एक भागने में सफल हो गया।

ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें गो तस्करी हेतु ले जा रहे 18 गोवंश पशु बरामद हुए। पुलिस ने धर्मेंद्र चौहान पुत्र रामनिवास चौहान निवासी ग्राम चौसा थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार, मुन्ना नोनिया पुत्र जनार्दन नोनिया निवासी चौसा थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर लिया जबकि वाहन स्वामी ब्रिजभूषण तिवारी निवासी मुंगराबादशाहपुर की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष ओमनरायण सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, उप निरीक्षक ब्रिज बिहारी सिंह, उनि बृजेश गुप्ता, सुनील यादव, पवन दुबे, गया प्रसाद, संतोष, जितेंद्र सिंह, शिव सिंह, चालक मनोज चौबे शामिल थे।

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad

*Ad - Pizza Paradise | Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now - 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments