अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जौनपुर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में दिल्ली में हो रहे किसानों के उत्पीड़न को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम मड़ियाहूं के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों की मांग की पराली पर नया अध्यादेश वापस लिया जाए, किसानों की खेती के लिए डीजल पर 50% की छूट दी जाए, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी लागू किया जाए, किसान विरोधी बिल वापस लिए जाए, दिल्ली में गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को रिहा किया जाए और शहीद हुए किसानों के परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के सदस्य को नौकरी दिया जाए और किसानों पर दर्ज हुए सभी मुकदमों को वापस लिया जाए।
from NayaSabera.com
0 Comments