- परिनिर्वाण दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में डॉ. भीमराव आम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। विभिन्न दलों के लोगों ने डॉ. आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गोष्ठी संकल्प दिवस के रूप में आयोजित हुई। गोष्ठी में मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि बाबा साहब के बारे में जब कभी पढ़ने को मिलता है तो जब उनके साथ हुए उत्पीड़न को पढ़ता हूं तो बड़ा दुख होता है। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने भी अपने विचार रखें। गोष्ठी में पूर्व एमएलसी एवं वरिष्ठ नेता ललन प्रसाद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. सरफराज खान, वरिष्ठ नेता पूनम मौर्या, बरसातू राम एडवोकेट, वरिष्ठ नेता यशवंत यादव, श्याम बहादुर पाल आदि ने संबोधित करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। गोष्ठी में सीपी मिश्रा, गजराज यादव, रियाज आलम, आरिफ हबीब, डॉ. शिवजीत यादव, श्रवण जायसवाल, निजामुद्दीन अंसारी, जिला सचिव शाहनवाज खान शेखू, सभासद अलमास सिद्दीकी, सभासद विशाल मंसूरी सहित अन्य कार्यकर्ता और नेतागण उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
इसी क्रम में नगर के अम्बेडकर तिराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके पुण्यतिथि मनाया। साथ ही सभी ने एक साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान रक्षा की शपथ लिया। इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश महासचिव पंकज सोनकर, जिला महासचिव आजम जैदी, किसान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र निषाद सहित सुरेन्द्र वीर बिक्रम बहादुर सिंह, विकास तिवारी, नीरज राय, डा. प्रमोद सिंह, उस्मान अली, शिव मिश्र,शैलेन्द्र सिंह, मंजू बनवारी, नंदलाल गौतम, राकेश सिंह, अमित तिवारी, तौखीर खां, अंकित राय, प्रेमचंद यादव, चंद्रजीत गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, इकबाल, लालता चौधरी, संतोष गिरि, प्रतिमा गौतम सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विशाल सिंह ने किया।
मड़ियाहूं : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक मड़ियाहूं श्रद्धा यादव व सभासद एसोसिएशन जनपद जौनपुर के अध्यक्ष इजहार अहमद उर्फ गुड्डू ने डॉ. भीमराव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर मंजूर हसन, ईशा फारुकी तथा अत्ताउल्लाह खान सहित अनेक लोग थे।
from NayaSabera.com
0 Comments