नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत होने की घटना प्रकाश में आयी है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासिनी रोशनी (19) पत्नी पंकज रविवार को पूर्वाह्न लगभग 10 बजे फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले लिया, साथ हीं मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दी गई। मृतका का मायका सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के मरूई किशुनदासपुर गांव में है।
जानकारी के अनुसार मृतका का 06 माह पूर्व हीं पंकज के साथ प्रेम विवाह हुआ था। विवाहिता की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।मृतका का भाई मौके पर मौजूद है लेकिन घटना के संबंध में मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। पुलिस घटना के कारणों के विषय में जांच पड़ताल कर रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments