नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद जौनपुर में प्रवीण कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के दिशा निर्देशन में आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों एवं ब्लॉक स्काउट मास्टर/ ब्लॉक गाइड कैप्टन का एक दिवसीय बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जौनपुर के परिसर में कराया गया।
प्रशिक्षण में कुल 19 ब्लॉक के 7 स्काउट मास्टर 6 गाइड कैप्टन तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 28 गाइड कैप्टन एवं 3 स्काउट मास्टर उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू लता वर्मा एसोसिएट डीआईओएस ने स्काउट गाइड के बालक बालिकाओं के व्यक्तित्व के विकास में स्काउट गाइड की भूमिका पर प्रकाश डाला।
जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि आप एक नि:स्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने वाली संस्था के सदस्य होने जा रहे हैं। आपको समाज की कुरीतियों बुराइयों एवं देश के हर आपदा संकट में देश को अपना सहयोग देना है तभी स्काउट/ गाइड के उद्देश्य की पूर्ति होगी। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी ने कहा कि आपका धर्म मानव धर्म होना चाहिए। मानवता के लिए देश के लिए समाज सभी कुरीतियों एवं समस्याओं से लड़ने में आपको तैयार रहना होगा। कार्यक्रम में प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, मार्च पास्ट, सेल्यूटिंग वर्दी एवं स्काउट के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई।

डॉ. जया सिंह (G.G.I.C. प्रधानाचार्या) ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा उमेश कुमार चतुर्वेदी जिला स्काउट मास्टर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन राकेश कुमार मिश्र D.O.C. जौनपुर ने किया। इस अवसर पर आदर्श वर्मा,आफ्सा तरन्नुम D.T.C गाइड, साधना जिला गाइड कैप्टन एवं रोहित विश्वकर्मा आईटी विभाग जौनपुर आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments