शिक्षा की रोशनी फैलाने में अग्रणी रहे डा. अवधराजः रमेश मिश्र | #NayaSaberaNetwork

  • भाजपा विधायक ने समाजसेवी की 7वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। भाजपा के बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि डा. अवधराज मौर्य का पूरा जीवन समाज के लिए हमेशा समर्पित रहा है। वह समाज के हर जरूरतमंदों, पिछड़ों, असहायों की हमेशा मदद करते थे। गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं।

उन्होंने रविवार को खेतासराय कस्बा स्थित जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डा. अवधराज मौर्य की 7वीं पुण्यतिथि पर पैतृक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। साथ ही आगे कहा कि पेशे से चिकित्सक रहे डा. मौर्य ने इस कस्बे में विद्यालय की स्थापना करके समाज को मजबूती देने का कार्य किया है। इलाके में यह विद्यालय निरंतर प्रगति करते हुए सभी संसाधनों से लैस हो गया है। यहां के बच्चे देश-दुनिया में श्रेष्ठ स्थान हासिल करके इस क्षेत्र के साथ जिले का नाम विश्व में रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है।

उन्होंने कहा कि डा. मौर्य ने शिक्षा के मंदिर की जो स्थापना की, वह एक दिन विशाल रूप धारण कर निरंतर प्रगति करें। इसके पहले उपस्थित जनों ने स्व. मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शिक्षा की रोशनी फैलाने में अग्रणी रहे डा. अवधराजः रमेश मिश्र | #NayaSaberaNetwork

इस अवसर पर आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, राज गौरव महाविद्यालय खुटहन के संस्थापक प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, रविशंकर सरोज, शरद यादव एडवोकेट, सपा नेता शतीश यादव, ग्राम रोजगार सेवक संघ करंजाकला ब्लाक अध्यक्ष बृजेश मौर्य, सभासद जगदम्बा पांडेय, मनीष गुप्ता, डा. चन्द्रजीत मौर्य, राकेश राजभर, कृष्णदत्त मौर्य, बलराम राजभर, इम्तियाज खां, मो. रियाज, गोपाल जायसवाल, शीतला चौधरी, सुरेंद्र राजभर, चंद्र प्रकाश मौर्य, रामदुलार राजभर, अमर बहादुर यादव आदि मौजूद रहे। अन्त में पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad

*Ad : No. 1 News Portal - NayaSabera.com | जौनपुर का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल | विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 9807374781, 9792499320, WhatsApp : 8299473623*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments