- MLC ने करंजाकला के ग्रामसभा नेवादा ईश्वरी सिंह में नवनिर्मित अम्बेडकर पार्क का किया उद्घाटन
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के ग्राम सभा नेवादा ईश्वरी सिंह में नवनिर्मित अंबेडकर पार्क का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने किया।
इस अवसर पर एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित करने तथा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए लोगों से आह्वान किया तथा बाबा साहब के दिखाए गए मार्गों पर चलने एवं सामाजिक समरसता को और सशक्त बनाने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया।
जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह ने शासन की योजनाओं से आम जनमानस को अवगत कराया तथा उससे लाभान्वित होने की भी सलाह दी। जिला विकास अधिकारी ने गुणवत्ता परक कार्य के लिए ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू सिंह की सराहना भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में उपायुक्त उद्योग साहब सरन रावत, एडीओ कोऑपरेटिव करंजाकला, श्रीप्रकाश सिंह प्रधान बैजापुर, ग्राम विकास अधिकारी रविश मौर्य, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना आदि रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments