नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। दान ऐसा होना चाहिए कि न लेने वाले को पता हो कि किसने दिया और न ही देने को पता हो कि हमने किसको दिया। इसी फलसफे पर मदर निसा फाउंडेशन काम कर रही है। उक्त बातें मदर निसा फाउंडेशन के अध्यक्ष आमिर शेख ने बताते हुए सामाजिक सरोकार रखने वालों से अपील किया है कि एक कदम बढ़ाईये, हमारे साथ आइये। ठंड के प्रकोप को देखते हुए संस्थाध्यक्ष श्री शेख के नेतृत्व में बिना किसी दिखावे के रात के अंधेरे में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों, लाचारों एवं झुग्गियों-झोपड़ियों में रहने वालों को संस्था की तरफ से कम्बल वितरित किया गया जिससे लोग ठंड के प्रकोप से बच सके। आजमगढ़ रोड स्थित धरकार, दादर पुल के नीचे रहने वाले गरीब, बड़ी मस्जिद में तालिम लेने वाले गरीब बच्चों में, कुछ मजबूर राहगीरों को रात के समय अंधेरे में कंम्बल दिया गया। वहीं नगर के नई आबादी, सेन्ट थामस रोड, कोरवलिया, बड़ौना, घुरीपुर, कोपा आदि गांवों में भी संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंदों को कंम्बल वितरित किया। इस अवसर पर रविशंकर वर्मा, जेया अनवर, राजकुमार अश्क, जेया अनवर, मो. इस्लाम, सलीम खान, शमीम, एहसान, हसीब शेख, राजीव सिंह, गीता सिंह, राघवेंद्र शुक्ल, जमील अहमद, कफील अहमद, चन्द्रभान चौहान आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments