नया सबेरा नेटवर्क
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय पावर हाउस के आगे स्थित शारदा सहायक नहर, ग्राम पूराफगुई और मिरजवापुर के सीमा पर कट जाने से किसानों की सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल डूब गयी।
बताया गया कि उक्त नहर मंगलवार की देर सायंकाल अचानक तेज पानी आ जाने से ग्राम पूराफगुई और मिरजवापुर के बार्डर के समीप कट गयी। लगभग 6-7 फीट की दूरी तक नहर का बंधा कट जाने से पानी तेजी से फैलकर चार गांवों में फैल गया। पूराफगुई, घिसुवा खुर्द, मिरजवापुर, अहमदपुर और देल्हुपुर गांवों के खेतों में लगी गेहूं और सरसों की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गयी। बताया गया कि पानी लगभग 400 से 500 मीटर दूरी तक फैलकर पूरे क्षेत्र को जलाशय में तब्दील कर दिया है। ग्रामीणों ने सूचना एसडीएम अंजनी कुमार सिंह को दी। तब घंटों बाद पानी रोका गया। बुधवार को कटान बंद करने के लिये सिंचाई विभाग ने कोशिश शुरू की है, लेकिन किसानों का लाखों का नुकसान तब तक हो चुका था।
from NayaSabera.com
0 Comments