बैडमिण्टन खिलाड़ियों के लिये शुरू हुआ नाइट मैच | #NayaSaberaNetwork

बैडमिण्टन खिलाड़ियों के लिये शुरू हुआ नाइट मैच | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
प्रदेशस्तरीय खिलाड़ी राजेश साहू ने किया उद्घाटन
जीवन में कोई एक खेल अवश्य अपनाना चाहियेः राजेश
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में स्थित आर्य समाज के प्रांगण में आर्य वीर दल एकेडमी के तत्वावधान में बैडमिण्टन खिलाड़ियों द्वारा नाइट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ प्रदेशस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी राजेश साहू उर्फ राजू ने फीता काटकर किया। साथ ही दोनों खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये स्वयं भी बैडमिण्टन खेला। इस मौके पर श्री साहू ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में किसी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये। इससे जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं मन-मस्तिष्क दुरूस्त रहता है। इसके पहले उपस्थित लोगों ने श्री साहू का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर खिलाड़ी संतोष, अमरीश, राजा, रदीप, अश्वनी, आमीन, बसंत, असलम, पप्पू, किशन, अमन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं नाइट मैच का आयोजन होने से कस्बा सहित अगल-बगल के क्षेत्रों के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments