नया सबेरा नेटवर्क
जिला क्रिकेट संघ के सचिव दिनेश सिंह की स्मृति में हुआ ‘‘अण्डर-14’’ मैच
जौनपुर। नगर के शिया डिग्री कालेज के मैदान पर जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन के तत्वावधान में एशोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह की स्मृति में जय नारायण घोषाल क्रिकेट अकेडमी वाराणसी तथा जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन के बीच अण्डर-14 क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। टास जीत करके बल्लेबाजी कर रही वाराणसी की टीम निर्धारित 35 ओवरों के 32.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 157 रन बनायी। इसमें सार्थक ने 56 व निखिल 49 रन बनाया। जौनपुर के कुंदन एवं अनुराग ने 3-3 और शिवम ने 2 विकेट हासिल किया। जवाब में जौनपुर के ऋषिकेश की नाबाद 56 रन की पारी सहितहर्ष की 47 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी से जौनपुर ने 28.2 ओवर में मैच जीत लिया। मैच के मैन आफ द मैच ऋषिकेश रहे। मैच के अम्पायर अनिल अस्थाना व श्याम मिश्रा एवं स्कोरर विशाल मौर्या थे। इस अवसर पर अम्बुज श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह आनंद, अनंजय सिंह, वेद प्रकाश सिंह, राजकमल सिंह, नीरज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में फाउंडेशन के प्रशिक्षक विवेक यादव व सहायक प्रशिक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments