कृष्णा सिंह
मौधा, गाजीपुर। जिले के मौधा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगारपुर के राजभर बस्ती में आज भी रास्ते की समस्या से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि पिच रोड से कुछ दूरी पर रास्ता ठीक है। मिश्रा बस्ती एवं राजभर बस्ती की तरफ जाने के लिये मिट्टी भरे रास्ते से जाना पड़ता है। पीड़ित ने ग्राम प्रधान से कितने बार गुहार लगाई लेकिन ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिया। 50 घरों की आबादी है। इन ग्रामवासियों को अपने घर से बाहर जाने के लिए एक यही सड़क कम दूरी वाली है। ये भी ठीक नहीं है। पीड़ित का कहना है कि गांव के बुजुर्ग, बच्चे, महिला, पुरूष को गाँव के बाहर स्कूल हॉस्पिटल, कही भी जाना हो इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। पीड़ित ने बताया कि बारिश के मौसम में सबसे अधिक परेशानी होती है।बारिश में मिट्टी के रोड़ पर आना जाना दुस्वार हो जाता है।गाड़ी दूसरे के दरवाजे खड़ा करना पड़ता है।रास्ते की समस्या गंभीर है। रास्ते की समस्या को लेकर सामने पीड़ित अरविंद राजभर पुत्र बंगाली राजभर आये।
from NayaSabera.com
0 Comments