नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बिन मेहनत कोई फल नहीं मिलता, बैठे—बैठे प्यासे को जल नहीं मिलता, खाए हों धक्के जिस इंसान ने अपनी जिंदगी में, वो कभी भी कम अक्ल नहीं मिलता... यह पंक्तियां जौनपुर न्यूज यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/c/JAUNPURNEWSLIVETODAY/) के एडिटर इन चीफ प्रमोद गुप्ता पर बिल्कुल सटीक बैठती है। अपनी मेहनत, काबिलियित के दम पर छह महीने में यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। छह महीने में इनके यूट्यूब चैनल को जौनपुर सहित पूर्वांचल के लोगों का खूब प्यार मिला और 40 हजार से अधिक सबस्क्राइबर जुड़ गये। इसका श्रेय वह अपने माता—पिता, गुरूजनों को देते हैं। इस अवसर पर शहर के संजय गांधी सेतु नये पुल के पास स्थित मीडिया कार्यालय पर उन्होंने केक काटकर अपने लोगों के संग जश्न मनाया।
from NayaSabera.com
0 Comments