दो पक्षों के विवाद को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निपटाया | #NayaSaberaNetwork

दो पक्षों के विवाद को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निपटाया | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बरईपार,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोहदा ग्राम में कई वर्षों से चले आ रहे विवाद को आपसी सुलह समझौतों के आधार पर  भीलमपर चौकी प्रभारी विवेकानंद और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के PLV सुनील पांडेय की अगुवाई में विवाद को निपटा दिया गया । मध्यस्था से दोनों पक्षों में रिश्ते सुधर जाते हैं वही मुकदमे की स्थाई समाप्ति हो जाती है पक्षकारों का समय खराब नहीं होता है आर्थिक नुकसान से भी बच जाते हैं कमजोर लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल जाता है। गरीब असहाय मजदूर विकलांग और अनुसूचित जाति आदि के लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव प्रयासरत रहता है। जिला सेवा विधिक के पी एल बी सुनील पांडे और भीलमपुर चौकी प्रभारी विवेकानंद और रमेश सिंह पूर्व ग्राम प्रधान आज व्यक्तियों के सहयोग से बहुत ही पुराना विवाद सुलझ पाया। जिला सेवा विधि के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए जिले पर पीएलबी को नियुक्त किया गया है जो हर ग्राम पंचायत में पहुंचकर गरीबों को न्याय दिलाने के लिए सदैव  निःशुल्क रूप से कार्यरत  रहते हैं।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments