- बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल जिला अस्पताल रेफर
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज पाली के पास की सुबह स्कूल बस एवं बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से सीएचसी मड़ियाहूँ इलाज के लिए भेजा जहां हालत गंभीर हो जाने के कारण युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताते हैं कि मड़ियाहूं नगर के खैरूद्दीनगंज मोहल्ला निवासी ओंकारनाथ सिंह 26 वर्ष बाइक से कान में ईयर फोन लगाकर जौनपुर की तरफ जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही एक बस से घने कोहरे की वजह से टक्कर हो गई जिससे बस का अगला चक्का बाइक पर चढ़ गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उठाकर उसे एंबुलेंस से सीएचसी मड़ियाहूं इलाज के लिए पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बस चालक मौका देखकर बस लेकर फरार हो गया। पुलिस नंबर के आधार पर बस की तलाश रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments