अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बख्शा थाने के थानाध्यक्ष की बेटी ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। बेटी की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है। नेट उत्तीर्ण करने वाली सोनल सिंह इससे संतुष्ट नहीं हैं। उनका सपना सहायक प्रोफेसर बनने का है। वह प्रोफेसर बनकर सेवा करना चाहती हैं।
विदित हो सोनल के पिता अजय कुमार सिंह निवर्तमान बख्शा थानाध्यक्ष हैं। सोनल की माता इंदू सिंह गृहणी हैं। सोनल ने एमए हिंदी से पास कर नेट परीक्षा पास किया है। सोनल के अनुसार दिन-रात की गई मेहनत के बाद उन्हें यह मुकाम मिला है। थानेदार पिता अजय कुमार सिंह अपनी बेटी की इस सफलता पर बहुत खुश है।
from NayaSabera.com
0 Comments