नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं एसपी राजकरन नैय्यर द्वारा विकासखण्ड सिरकोनी के हौज गांव में शहीद स्तम्भ एवं प्राथमिक विद्यालय में बने मनरेगा पार्क तथा विद्यालय में किये गये कायाकल्प के कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिया कि पार्क से जंगली घास हटाकर हरी घास लगवाये। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों की कबड्डी, वाॅलीबाल, बैटमिन्टन क्रिकेट की टीमें बनाकर प्रतियोगिता करायी जाये। डीएम ने तालाब के चारों तरफ ट्रैक बनवाने के निर्देश बीडीओ को दिया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के तीन अलग-अलग उम्र की टीमों के बीच दौड़ करायी तथा गांव के बच्चों के बीच वाॅलीबाल प्रतियोगिता करायी, जिसमें एसपी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। दौड़ में तीनों टीमों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों अभय राजभर, शुभम, स्वाती को 200 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि गांव के सभी लोग मिलजुल कर रहे आपस में लड़ाई न करे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या हो तो अवगत कराये। उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जायेगा।
from NayaSabera.com
0 Comments