डॉ. कमलेश कुमार यादव
रामपुर, जौनपुर। घने कोहरे के कारण मिर्जापुर से जौनपुर जा रही गिट्टी लदी ट्रक सड़क के नीचे गड्ढे में जा उतरी हालांकि ट्रक पलटने से बाल-बाल बच गई लेकिन ट्रक चालक घायल हो गया। घटना रामपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित गंधौना गांव का है। सुबह लगभग 4 बजे मिर्जापुर की तरफ से लादकर ट्रक नंबर यूपी 63 एटी 2638 जौनपुर की तरफ जा रहा था।
कोहरा बहुत अधिक होने के कारण चालक ट्रक को संभाल नहीं पाया और गंधौना गांव के समीप ट्रक सड़क के बगल गड्ढे में उतर गए। गड्ढा गहरा होने के कारण ड्राइवर कल्लू यादव घायल हो गया। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर चालक को इलाज के लिए रामपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिए।
from NayaSabera.com




0 Comments