- आदर्श वासुदेव शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रबन्धक की मनी पुण्यतिथि
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। रामदयालगंज क्षेत्र के आदर्श वासुदेव शिक्षण संस्थान गुतवन में पूर्व प्रबन्धक नरेन्द्र बहादुर सिंह की तृतीय पुण्यतिथि मनायी गयी। विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित लोगों ने श्री सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ऐसे लोग अविरल ही पैदा होते हैं।
लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिये। इस दौान तमाम दीन, हीन, असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका श्रीमती रम्भा सिंह रहीं जहां रवीन्द्र पांडेय प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय, हरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य, दुर्गा प्रसाद सिंह, डा. उदयवीर सिंह सहित तमाम शिक्षाविद्, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत शिक्षक नेता डा. कीर्ति सिंह ने किया। वहीं अन्त में प्रबन्धक संजीव सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from NayaSabera.com
0 Comments