तहसील के जनरेटर से वादकारी व अधिवक्ता परेशान | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
परिसर में तेज ध्वनि वाले जनरेटर चलने से बैठना दूभर
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में तेज ध्वनि वाला कार्य दिवस में अनवरत चलने वाले जनरेटर से वादकारियों व अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है जिसकी शिकायत कई बार अधिवक्ताओं व वादकारियों द्वारा तहसीलदार अमित त्रिपाठी से की गई लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जहां सूबे की सरकार सभी प्रकार के प्रदूषण से मुक्त बनाने का वीणा उठा रही है, वहीं उसी सरकार के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के प्रदूषण मुक्त सशक्तीकरण के मंसूबों पर लगातार पानी फेरने में लगे हुए हैं। तहसीलदार की कार्यशैली ठीक न होने से तहसील क्षेत्र की जनता और अधिवक्ता परेशान हैं। मिसलिनियस एप्लिकेशन को भी इंडोज करने में तहसीलदार को तकलीफ होती है।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments