रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। छात्रों को दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होना बहुत जरूरी है। यह बातें मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मेजर डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में आयोजित मानवाधिकार दिवस के अवसर पर छात्र—छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने शासन के निर्देशानुसार इस अवसर पर छात्रों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शपथ भी दिलाया तथा मानव के अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि छात्रों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होना बहुत जरूरी है, यही सबसे बड़ा मानव का अधिकार है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एनपी मिश्र, डॉ. श्रीनिवास तिवारी, मनीष सोनकर, डॉ. अमरेश, डॉ. विनय पाठक, डॉ. सीबी पाठक, शालिनी दुबे, अनुश्री पूजा मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments