अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुँगराबादशाहपुर की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी को सांसद राज्यसभा निर्विरोध निर्वाचित होने पर मुँगराबादशाहपुर के प्रथम आगमन पर भाजपा के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनपद की सीमा पर इटहरा में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इटहरा स्थित जनपद की सीमा पर जोरदार स्वागत होने के बाद नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी सीधा दौलतिया मन्दिर पर बजरंगबली का दर्शन करते हुए मुंगरा बादशाहपुर के लिए रवाना हुई।
इस मौके पर नगरपालिका परिषद मुँगराबादशाहपुर के अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, नगर पालिका परिषद मुँगराबादशाहपुर के पूर्व अध्यक्ष कपिलमुनि, उमाशंकर गुप्ता आर्किटेक्ट, भाजपा नेता महेन्द्र विजय शुक्ल, आकाश गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता प्रबंधक सिटी पब्लिक स्कूल, मनोज द्विवेदी, सुशील मिश्रा जिला महामंत्री भाजपा, विशम्भर दुबे, जगदम्बा जायसवाल, सौरभ जायसवाल, सूर्यलाल जायसवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments