नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि नहरों की सफाई अच्छे से करायी जाए तथा जब तक एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा सत्यापन न किया जाए तब तक न ही नहर चलाई जाएगी और न ही कार्य का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि नहर सफाई में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद के जो मजरे / मोहल्ले विद्युत से संतृप्त नहीं है वहां विद्युत व्यवस्था शीघ्र ही सुनिश्चित कराई जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि कई सरकारी विभागों का विद्युत बिल बकाया है, जिस पर डीएम ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वह अधिशासी अभियंता विद्युत के साथ बैठकर विद्युत बिल का मिलान करा लें तथा डीएम की तरफ से विद्युत बिल के भुगतान के लिए बजट आवंटन के लिए अपने-अपने निदेशालय को पत्र प्रेषित करें। बैठक में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों की पूर्ति समय से करें तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करायें। जनपद में चल रही विकास कार्यों की योजनाओं को समय से गुणवत्तापरक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे। बैठक में सीएमओ डॉ. राकेश कुमार, परियोजना निदेशक अरविंद सिंह, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मनरेगा पार्क वाले गांवों को बनाया जायेगा आदर्श गांव
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने खंड विकास अधिकारियों से उन गांवों की सूची प्राप्त करें जहां पर मनरेगा पार्क विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे 45 गांव में पार्कों को विकसित किया गया है। इन सभी गांव को आदर्श गांव बनाना है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक इन गांवों में स्वयं जाकर के पब्लिक मीटिंग करें और इस मीटिंग में शिक्षा विभाग के एबीएसए और गांव के विद्यालय के सभी अध्यापकगण, बाल विकास की सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा, पंचायत सचिव रोजगार सेवक किसान सहायक, प्रधान ग्राम एवं अन्य पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे। गांव को आदर्श शिक्षित गांव बनाना, गांव में सभी पात्र विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था, किसान सम्मान निधि, सुमंगला योजना आदि के सभी पात्र लोगों का ऑनलाइन आवेदन करा कर उसकी स्वीकृति कराना, कोई पात्र वंचित न रहने पाए। स्कूल की दीवारों का पुरातन छात्र जो किसी न किसी अच्छी पद पर हो उनका नाम, मोबाइल नंबर के साथ लिखवाना और प्रत्येक माह की एक तारीख को उन्हें बुलाकर सम्मान करना। सभी पात्रों को गांव के 04 महिलाओं के कर कमलों से पोषाहार का वितरण कराना। सभी वंचित और पात्रों का नाम पर राशन कार्ड बनाना, राशन वितरण के लिए चार लोगों की कमेटी बनाना जो अपनी उपस्थिति में सभी को निर्धारित मात्रा में निर्धारित मूल्य पर राशन वितरण कोटेदार से कराएं। भूमि विवादों को चिन्हित कर उन सभी विवादों को पुलिस और राजस्व निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित कराना। सभी मृतक काश्तकारों के वारिसों का नाम अविवादित मामलों में खतौनी में दर्ज कराकर उन्हें खतौनी उपलब्ध कराना। गरीब वंचित पात्र लोगों को आवासीय पट्टे की भूमि उपलब्ध करना। गांव में कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करना। गांव में प्रतिदिन समुचित सफाई के साथ प्रति सप्ताह एक बार सभी नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव और पूरे गांव में और सबके घरों में फागिंग कराना। गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग के लिए डॉक्टर और एएनएम और काउंसलर के माध्यम से उनकी काउंसलिंग कराना। परिवार रजिस्टर में सभी के नाम चढ़ाना। सभी परिवारों को परिवार रजिस्टर की नकल बनाकर उपलब्ध कराना। पात्र लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवाना। पैमाइश व बंटवारे व नामांतरण के वाद किसी भी न्यायालय में लंबित हो उनको ससमय निस्तारित कराना। पंचायत भवन को सुव्यवस्थित कर संचालित कराना। सामुदायिक शौचालय को शासनादेश अनुसार उच्च कोटि का संचालन कराना। विकास कार्यों को और आए हुए धन का पूरा विवरण दीवार पर लिखवाना। ग्राम स्तरीय सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम, पद नाम, मोबाइल नंबर और गांव में आने का दिन को दीवाल पर लिखवाना। विद्यालय का सर्वांगीण कायाकल्प करना। विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराना। प्रतिदिन आधा घंटा संस्कार की शिक्षा बच्चों को देना। गांववासियों के विद्यालय में सहभागिता बढ़ाना। विद्यालय में 4 से 5 अभिभावकों को प्रतिदिन बुलाना। विद्यालय में दोपहर भोजन के समय बच्चों के साथ गांव के चार पांच लोगों को आमंत्रित कर सहभागिता करना, जिससे वह खाने की गुणवत्ता देख सकें। पंचायत भवन में ग्राम स्तरीय सभी अधिकारियों की नेम प्लेट लगाना और उनके बैठने की व्यवस्था करना। गांव के सभी हैंडपंप जो खराब हो उनको ठीक करा कर चालू करना। गांव के सभी घरों में 20 लीटर या उससे अधिक साइज के कूड़ा दानों की व्यवस्था करना। गांव में सार्वजनिक जमीन पर गांव के कूड़े को व्यवस्थित रूप से डालने और उसको खाद बनाने के लिए गड्ढों की व्यवस्था कराना। गांव की सभी श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराना। युवक मंडल दल द्वारा खेलकूद की टीमें तैयार कर खेलकूद को प्रोत्साहन देना। धन की उपलब्धता के आधार पर पूरे गांव की सड़कों का सुदृढ़ीकरण। जल निकासी की व्यवस्था। गांव के शौचालय जो लोगों के बनाए गए हैं उनका सभी उपयोग करें यह सुनिश्चित करना। खुले में शौच से पूरी तरह से मुक्त करना। गांव में अगर कोई आवारा पशु हो तो उनको पकड़ कर गौशाला भेजना। गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खुलवा कर उसको प्रभावी बनाना तथा निर्धारित दरों पर गांव वालों को सुविधाएं उपलब्ध कराना। उक्त सभी कार्य करके गांव को आदर्श बनाया जाने के लिए एसडीएम की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। पूरे जुनून और ताकत के साथ इन गांव को आदर्श बनाकर मॉडल बना दें जिससे अन्य गांव इनसे प्रेरणा लेकर के अपने गांव में भी सुधार करें। किये गये कार्यों की सूचना प्रतिदिन मेरे व्हाट्सएप पर भी अवगत करायें। एक सप्ताह बाद इस कार्यों की मीटिंग कर कार्यों की समीक्षा गांववार की जाएगी।
19 नवम्बर तक जमा करें अपना पंजीकरण
जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर शाहगंज व उसरांव जौनपुर में रिक्त सीटों के सापेक्ष ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में अथवा नवीन आवेदन पत्र विकल्प सहित आनलाईन किया है वह 19 नवम्बर सायं 5 बजे तक अपना पंजीकरण/रैंक प्रपत्र नोडल संस्थान में जमा कर सकेंगे। 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे चयनित सूची संस्थान के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जायेगी चयनित अभ्यर्थियों को 20 नवम्बर को ही प्रवेश लेना अनिवार्य होगा, अन्यथा चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान में सम्पर्क करें।
प्रमाणीकरण के लिए 03 अतिरिक्त अवसर मिलेंगे
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्वदशम (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन पत्रों के आधार प्रमाणीकरण के लिए प्रथम 03 अवसर समाप्त होने के उपरान्त पुनः 72 घण्टे के पश्चात 03 अतिरिक्त अवसर मिलेंगे। यद्यपि जनपदीय लाॅगिन पर उपलब्ध आप्शन में नवीनीकरण के आवेदनपत्रों में स्पेलिंग की गलती को छात्र/छात्रा द्वारा सही करने पर जनपदीय अधिकारी अपने लाॅगिन से छात्र/छात्राओं द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख सही होने की दशा में साक्ष्य अभिलेख अपलोड करते हुए सत्यापन करेंगे। जिससे छात्र/छात्रा के सही नाम के आधार प्रमाणीकरण किया जाना सम्भव हो सके।
उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को अवगत कराते हुए उपरोक्तानुसार प्रमाणीकरण किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा हाईस्कूल अंकपत्र अथवा प्रमाणपत्र की छायाप्रति एक सप्ताह के अन्दर (सोशल सेक्टर) जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जौनपुर के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे इनका आधार प्रमाणीकरण समयान्तर्गत किया जा सके, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का होगा।
12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
जौनपुर। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के आदेशानुसार 12 दिसम्बर दिन शनिवार समय पूर्वाह्न 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। पूर्व की भांति इस प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे एनआई एक्ट वाद, बैंक वसूली वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जलकर वाद, अन्य वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नहीं आए है, उन्हें वाद पूर्व (प्री-लिटिगेशन) तथा लम्बित शमनीय/लघु आपराधिक वाद, एनआई एक्ट वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जल कर वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अध्याप्ति वाद, सेवानिवृत्तिक परिलाभों से सम्बन्धित वाद, राजस्व वाद तथा सिविल वाद एवं अन्य सभी प्रकार के सुलह समझौता योग्य वादों का निस्तारण कराया जाना है। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सविल जज सीडि मो. फिरोज ने वादकारियों एवं अधिवक्तागण से अपील है कि उपरोक्तानुसार सुलह-समझौता योग्य अपने अधिकाधिक वादों का निस्तारण उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराते हुए अवसर का लाभ उठावें।
from NayaSabera.com
0 Comments