- किशोरियों को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल में वेंडिंग मशीन लगाया
- लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर मेन ने जनक कुमारी इन्टर कालेज में सेनेटरी पैड मशीन प्रदान किया
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर मेन द्वारा जनक कुमारी इन्टर कालेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित किया गया। कालेज में पढ़ने वाली किशोरियों को अपने स्कूल में ही सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध हो सकेंगे। बालिकाओं को संक्रमण से बचाने और हाइजीनिक नेपकिन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल लायन्स क्लब द्वारा किया गया।
संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने कहा कि कई बार झिझक के कारण छात्राएं दुकानों से सेनेटरी नैपकिन नहीं ले पाती हैं तथा कालेज में छात्राओं को असुविधा न हो आसानी से उन्हें पैड उपलब्ध हो जाये इसलिए आज कालेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन प्रदान किया गया है।
लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने महिला स्वास्थ्य सुरक्षा एवं हेल्थ हाइजीन के प्रति छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि मातृत्व स्त्री की अमूल्य निधि है और मातृत्व का अस्तित्व मासिक धर्म से है तो इसकी रक्षा के लिए सुरक्षित तरीके अपनाने में शर्म कैसा। अतः चुप्पी तोड़ो और शर्म छोड़ो।
इसके पूर्व कालेज प्रधानाचार्य डॉ. जंगबहादुर सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत तथा आभार व्यक्त किया। संचालन विपनेष श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अनिल गुप्ता, संयोजक डॉ. राजश्री नायर, सोनम सिंह, नीलू सेठ, लाल बहादुर यादव, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments