अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बख्शा थाना परिसर में स्थित बैरक में मौजूद पुलिसकर्मियों की रविवार को कोरोना जांच की गई। नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल से पहुँचे स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर लगाकर कोरोना जांच की। सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जनार्दन यादव ने बताया कि स्वास्थ्य टीम ने बैरक में रहने वाले कुल 15 सिपाहियों की कोरोना जांच की। जिसमें 10 लोगों की वीटीएम तथा 5 की एंटीजन किट से जांच की गई।
डॉ. ने बताया की फिलहाल सभी रिपोर्ट निगेटिव रही परन्तु बीटीएम किट से हुई जांच रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी। इस दौरान डॉ. दिनेश यादव, एलटी अमित निगम, ज्योति सिंह, प्रदीप चौधरी, विनय कुमार, इंतजार अहमद विशेष योगदान रहा।
from NayaSabera.com
0 Comments