- गौराबादशाहपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में गोष्ठी का आयोजन
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. आरएन ओझा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्णतया छात्रों के हित में है। यह बच्चों के मानसिक तथा राष्ट्रीय विकास में प्रोत्साहन देने में सहायक है। तकनीकी शिक्षा तथा अध्यापन के क्षेत्र में बहुत अधिक सुधार किया गया है। शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात आये हुए अतिथियों का परिचय व स्वागत विशाल सिंह कार्यक्रम संयोजक ने किया।
स्वागत गीत रिया तिवारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आये हुए लोगों को आशीर्वचन डा. देवी प्रसाद उपाध्याय द्वारा दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने सभी के आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, दिलीप तिवारी, उमाकांत यादव, विकास सिंह, राकेश विश्वकर्मा, कमलेश राय, विष्णुदत्त त्रिपाठी, शिवशंकर यादव, प्रहलाद यादव अन्य मोजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments