- तहसील दिवस में न सुनवाई हुई न जिलाधिकारी के यहां
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सुभाषपुर में पिता पुत्र ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों के तहसील दिवस में शिकायत करने और जिलाधिकारी से मिल कर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी प्रशासन अनदेखा कर रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर मनबढ़ मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। उक्त ग्राम सभा के नवीन परती. चकमार्ग, नाली व खाद गड्डा की जमीन को कामता प्रसाद और उनके पुत्र आकाश कुमार मौर्य ने जोत कर खेत में मिला लिया है। तहसील दिवस में ग्रामीणों के दो बार शिकायत करने पर राजस्व टीम ने पैमाइश तो की लेकिन पत्थर गड्डी नहीं कराई। नतीजन मनबढ़ों ने फिर जोत लिया। ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम समाज की जमीन को मनबढ़ बाप-बेटे से मुक्त कराने के लिए गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि यदि वे एतराज करते हैं तो अतिक्रमणकारी गाली गलौच करते हुए मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। जान से मार डालने की धमकी देते हैं।
ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि मौके पर किसी वरिष्ठ अधिकारी के नेतृ्त्व में राजस्व टीम को भेज कर पूरी नाप जोख करा कर ग्राम समाज की जमीन पर किए गए कब्जे को खाली कराएं। प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों में वीरेंद्र मौर्य, राजेश मौर्य, सनी मौर्य, अश्विनी मौर्य, श्यामलाल मौर्य, पंकज मौर्य, सुरेंद्र मौर्य आदि शामिल हैं।
from NayaSabera.com
0 Comments