नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शुक्रवार को अभिनव प्रा0वि0 ककोरगहना करंजाकला में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए शिक्षक संकुल की बैठक की गई। गूगल मीट के माध्यम से न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षक जुड़े और अपने—अपने विद्यालयों में किए जा रहे अभिनव प्रयासों को साझा किए।
खानपुर अकबर की शमा ने जहाँ अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ने पर बल दिया वहीं ककोरगहना की बबिता ने गूगल मीट के माध्यम से बच्चों को जोड़ने के अपने प्रयास को कारगर बताया।
इसी प्रकार धन्नोपुर की मनीषा और अनिल ने मोहल्ला क्लास के सार्थक परिणाम सबके बीच रखा तो पदुमपुर की मंजू व दिवाकर ने बच्चों तक शैक्षिक सामग्री को स्वयं पहुँचाने पर बल दिया। इसी क्रम में पीएस हरदीपुर की शमा एवं यूपीएस हरदीपुर की लकी ने अपनी बातें साझा की जबकि मैनीपुर की बेबीशबीला ने आ रही चुनौतियों को सभी के समक्ष रखा जिसका सभी शिक्षक संकुल की तरफ़ से समाधान किया गया। यूपीएस जगदीशपुर अकबर से राजकुमार और शगुफ्ता जमानी ने भी अपने प्रेरणादायक कार्यों से सभी को अवगत कराया।
निश्चित ही सभी के सहयोग से प्रेरक न्याय पंचायत एवं प्रेरक ब्लाक और फिर प्रेरक जिला की ओर अग्रसर होते हुए मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को अवश्य हासिल करेंगे।
अंत में सभी शिक्षक संकुल राजेश विश्वकर्मा, बबिता सिंह, मनीषा सिंह और रागिनी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। रागिनी गुप्ता ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में अच्छा प्रयास किया जा रहा है।
from NayaSabera.com
0 Comments