- शीतला चौकियां धाम में 51 हजार दीपों से हुई सजावट
- गोपी घाट, विसर्जन घाट समेत गोमती किनारे घाटों पर हुई अच्छी सजावट
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए देवदीपावली के अवसर पर चौकियां धाम मंदिर, विसर्जन घाट, हनुमान घाट, गोपी घाट सहित सभी देवस्थल दीपों से जगमगा उठे। देव दीपावली के अवसर पर नखास स्थित घाटों पर आयोजित कार्यक्रम में गोमती आरती, रंगोली सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। सद्भावना पुल, शाही पुल सहित अन्य घाट दीपों से देर रात तक जगमगाते रहे।
पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में भव्य देव दीपावली महोत्सव हुआ जहां मंदिर के पीछे स्थित ऐतिहासिक कुण्ड को 51 हजार दीपों से सजाया गया। इसको देखकर सहसा लोगों ने कह दिया कि आज धरती पर स्वर्ग उतर आया है।
इसके पहले माता रानी का भव्य श्रृंगार के बाद सभी देवी-देवियों का आह्वान हुआ जिसके बाद श्री मां शीतला युवा कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं ने कुण्ड की पूरी सीढ़ी को दीपों से सजाया।
इस दौरान आये अतिथियों ने कहा कि माता रानी के इस धाम का देव दीपावली वाकई अद्वितीय है जिसकी कल्पना करना बेमानी होगा।
इसी क्रम में श्री देव दीपावली समिति विसर्जन घाट पर मां आदि गंगा गोमती के पावन तट पर हजारों दीपों से जगमगा उठा। इसी क्रम में ऐतिहासिक शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य देव दीपावली महोत्सव हुआ जहां विविध कार्यक्रम किये गये। इस मौके पर जहां मां आदि गंगा गोमती की आरती के साथ आतिशबाजी की भव्य प्रस्तुति की गयी, वहीं रंगोली व डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां लगभग दो दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
from NayaSabera.com
0 Comments