नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के बख्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव में बीते तीन दिनों से चल रहे निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह के समर्थक व सपा कार्यकर्ता के बीच मारपीट व विवाद के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। वहीं निषाद बस्ती के लोगों का कहना है कि सपा समर्थक लोग अभी भी धमकी व परेशान करने का काम कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पूरे इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और कई टीम वहां पर पैनी निगाहें बनाये रखी है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब हो कि उक्त गांव में शनिवार को दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच लाठी डंडे व ईंट पत्थर से मारपीट की घटना हुई थी जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया था। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और स्थिति को सामान्य करने में उन्हें मशक्कत करनी पड़ी। ग्राम प्रधान जगदीश निषाद ने आरोप लगाया था कि सपा कार्यकर्ता धनंजय सिंह के समर्थक होने के बाद उनके लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे थे और मारपीट व गालीगलौज पर अमादा थे।
इस मामले में पुलिस ने मुअसं 299/20 धारा 147, 323, 504, 452, 308, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर पांच अभियुक्तों अरविन्द यादव उर्फ पिन्टू यादव पुत्र जदुराई यादव, जनार्दन यादव पुत्र स्व0 विश्वनाथ यादव, श्रवण कुमार यादव उर्फ राजू यादव पुत्र महेन्द्र यादव समस्त निवासीगण ग्राम कोहड़े सुल्तानपुर थाना बख्शा व अजय कुमार यादव पुत्र उमाशंकर यादव ग्राम अभयचन्द पट्टी थाना बक्शा व अरुण कुमार यादव पुत्र भयराज यादव नि0 ग्राम ढ़ेरापुर थाना बख्शा को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments