नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से जन-जन को स्वस्थ और खुशहाल रखने के उद्देश्य के तहत रसूलाबाद में महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित योग शिक्षक प्रशिक्षण के उपरांत साधकों को योग शिक्षक का प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी डा. धर्मशीला गुप्ता ने बताया कि योगाभ्यास को अपनी जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिये। बिना इसके पूर्णतः स्वास्थ्य की संकल्पना भी नहीं की जा सकती है।
पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि नियमित और निरन्तर कपालभांति और अनुलोम-विलोम प्राणायामों के साथ भस्त्रिका, भ्रामरी तथा उद्गीथ प्राणायामों का अभ्यास स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाने के लिए पर्याप्त होता है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण यादव, विकास मौर्य, नैन्सी साहू, शिल्पी जायसवाल, लोरी गुप्ता, सोनम साहू, दीपक मोदनवाल, गायत्री गुप्ता, रेनु गुप्ता, अर्चना, उमा मोदनवाल, हर्ष मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments