- पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, पांच गिरफ्तार
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस को बुधवार देर रात नगर के एक होटल से सूचना मिली कि एक विवाहिता का उसकी माता व जीजा द्वारा जबर्दस्ती तीसरी शादी करवायी गयी है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है।
जौनपुर—रायबरेली राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के परसुपुर गांव स्थित एक होटल के बाहर एक फ़िल्म की तरह रात 9 बजे एक वीआईपी कार से एक नवविवाहिता जोड़ा सहित पाँच लोग कार से उतरते है। हॉटेल में रुकने के दौरान भोजन का ऑर्डर दिया जाता है इसी दौरान आजमगढ़ जिले की निवासी नवविवाहिता बाथरूम जाने की बात कहकर होटल स्टाफ के पास पहुंच अपनी माता व जीजा द्वारा मैहर मंदिर में धोखे व जबर्दस्ती तीसरी शादी करवाने की बात कहकर दहाड़ मारकर रोने लगती है। होटल मालिक को घटना की जानकारी होते ही तुरंत मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस सभी कोतवाली लेकर आयी जहां विवाहिता ने माता व जीजा द्वारा उसे उसके घर से धोखे से बुलाकर मैहर मंदिर ले जाकर जबर्दस्ती तीसरी शादी करवाने का आरोप लगाती है। विवाहिता महिला के अनुसार उसकी 6 साल पहले उसके बिरादरी के युवक से विवाह हुआ था उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। जिसके साथ तलाक होने के बाद उसने जौनपुर के खेतासराय में दूसरी बिरादरी के एक युवक से प्रेम विवाह कोर्ट में किया लेकिन मां और जीजा की पसंद नहीं थी। उन्होंने मुझे मैंहर मंदिर ले जाकर धोखे से मेरा विवाह हरियाणा के एक युवक से कर दिया। घटना की सारी जानकारी होने के बाद कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मां, जीजा समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पाँच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर पति को भी कोतवाली में बुला लिया गया है पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments