डाला छठ पर्व के लिए एडीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने बताया कि इस वर्ष डाला छठ पर्व 20 नवंबर को मनाया जाएगा। डाला छठ का पर्व महिलाओं द्वारा मुख्य रूप से शहर के प्रतिमा विसर्जन घाट, हनुमान घाट, जोगियापुर घाट, तुतीपुर घाट, अंचला देवी घाट, गूलर घाट एवं राजा साहब के पोखरा पर, तहसील सदर में राजेपुर तिरमुहानी, थाना जलालपुर एवं बाबा घाट केराकत, महादेव घाट केराकत, चंदवक घाट केराकत में एवं तिलवारी घाट बदलापुर, पिलकिछा घाट शाहगंज में मनाया जाता है। 

इस संबंध में समस्त संबंधित को एडीएम ने निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में आने वाले घाटों का निरीक्षण नगर मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर, संयुक्त रूप से कर लें एवं घाटों पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंज रूम आदि की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल की व्यवस्था किया जाए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा स्थल पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। उप जिलाधिकारी केराकत, बदलापुर एवं शाहगंज, मछलीशहर, मडियाहू अपनी-अपनी क्षेत्र में आने वाले घाटों का निरीक्षण संबंधित थानाध्यक्षों के साथ एवं घाटों पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंज रूम की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। सभी घाटों पर महिला पुलिस की व्यवस्था कराएंगे। संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष घाटों पर नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था भी कर लें। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि डाला छठ पर अपने—अपने क्षेत्र की घाटों का तत्काल संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।

*Ad : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की तरफ से देशवासियों को डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के प्रत्याशी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. रमेश सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments