अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में गुरु वार को अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन एवं सीआईटीयू के कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में किसान बिल पास करके किसानों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। बड़े पूंजीपतियों को असीमित अनाज भण्डार करने की छूट प्रदान करना, सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हवाले करना, हवाई अड्डे को बेचना, शिक्षा को समाप्त करना, कर्मचारियों और शिक्षकों की पेंशन समाप्त करना, नौकरियों को देने की बजाय उसे छीनना जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार को घेरा।
धरने की अध्यक्षता रघुवर प्रजापति ने किया। धरने में जयलाल सरोज, कल्पनाथ गुप्त, रामनाथ यादव, रामजियावन मौर्य, सालिक राम पटेल, संदीप शर्मा, सुभाष चंद्र पटेल, भूलना बौद्ध, सत्यनारायण पटेल, विजय राजभर, होरीलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments