अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। नगर में अधिशासी अभियंता आरएम मिश्र के नेतृत्व में विद्युत टीम ने नगर के चुंगी चौराहा, सरस्वती नगर, मंगल बाजार में डोर नॉट स्किम के तहत 70 विद्युत उपभोक्ताओं को समय से बिल भरने के लिये जागरूक किया। टीम ने इस दौरान लगभग दो लाख बकाया विद्युत बिल भी वसूल किया और 10 कनेक्शन भी अधिक बकाया होने पर काट दिया। टीम के साथ मौजूद एसडीओ अमर सिंह पटेल ने बताया कि जिस उपभोक्ता का तीन महीने से ज्यादा बिल बकाया है उन्हें डोर नॉट स्किम के तहत जागरूक भी किया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments