शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दरना ग्राम पंचायत के रामपुर गांव में एक एकड़ से अधिक भूभाग में स्थित सरकारी भीटा और तालाब की जमीन में आधा दर्जन से अधिक परिवारो के द्वारा अवैध कब्जा जमा लेने का आरोप लगाते हुए गांव के एक व्यक्ति ने सचिव राजस्व परिषद लखनऊ को प्रार्थना देकर भूभाग खाली कराये जाने की मांग किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जांच कर संलिप्त राजस्व कर्मियो पर बिधिक कार्यवाही के साथ साथ भूभाग को मुक्त कराने का निर्देश दिया है।
गांव निवासी शेषनाथ यादव का आरोप है कि गांव के ही आधा दर्जन परिवारो के द्वारा राजस्व कर्मियो की मिली भगत से कूट रचित दस्ताबेज तैयार कर सरकारी जमीन अपने नाम करा लिया है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी दशा में जल खाता और भीटे की जमीन किसी के नाम से नहीं हो सकती। न्यायालय की अवहेलना कर इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। डीएम से एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा सभी दोषियों पर कार्यवाही का निर्देश दिया है। जिससे कब्जेदारो में हड़कंप मचा हुआ है।
from NayaSabera.com
0 Comments