काव्य मंच की गोष्ठी में सम्मानित की गयीं हस्तियां | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय काव्य मंच की 8वीं काव्य गोष्ठी नगर के वाजिदपुर तिराहे के समीप शहर के विद्वान कवियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष और वरिष्ठ शायर असीम मछलीशहरी ने किया।


मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. धीरेंद्र पटेल एवं डा. अजय विक्रम सिंह के साथ सम्मानित विशिष्ट अतिथि रचनाकार/कवि/शायर डा. पीसी विश्वकर्मा ‘प्रेम जौनपुरी’ तथा वरिष्ठ कवि रमेश चंद सेठ की उपस्थिति सराहनीय रही। महासचिव पीसी भारती सहित इं. आरपी सोनकर, राजेश पाण्डेय एडवोकेट, नंद लाल समीर, अखिलेश शुक्ला एडवोकेट, शकुंतला शुक्ला एडवोकेट, डा. अंगद राही, डा. संजय सिंह सागर,  रहबर जौनपुरी, कारी जिया सहित अनेक कवियों और शायरों ने गोष्ठी की गरिमा में चार चांद लगाया। कार्यक्रम का संचालन काव्य मंच के संस्थापक डा. प्रमोद वाचस्पति ‘सलिल जौनपुरी’ ने किया।

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर के निदेशक डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : डाला छठ एवं देव दीपावली की शुभकामनाएं : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments