नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। इलाहाबाद में तैनात फौजी अवनीश यादव पुत्र रणधीर यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना केराकत की बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर जनपद के तमाम पूर्व सैनिकों ने उनके आवास पर पहुंचकर सामूहिक रूप से सलामी दिया।
मालूम हो कि अवनीश यादव बीते मंगलवार को इलाहाबाद से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जौनपुर आ रहे थे कि रास्ते में मछलीशहर के पास हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी। वहीं जानकारी होने पर परिजनों सहित जनपद के पूर्व सैनिकों में शोक की लहर दौड़ गयी। पूर्व सैनिक दिनेश यादव के अलावा कमलेश, अजय यादव, शिवशंकर यादव, हवलदार यादव, श्रवण जायसवाल, आजाद यादव सहित तमाम पूर्व सैनिकों के अलावा अन्य लोगों ने अवनीश यादव को सलामी देते हुये श्रद्धांजलि दिया।
गोपाष्टमी पर्व का आयोजन 22 नवम्बर को
जौनपुर। भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर योगेश्वर श्रीकृष्ण के आराध्य गोवंश एवं गोवर्द्धन पूजन का आयोजन गोपाष्टमी के पावन पर्व पर 22 नवम्बर दिन रविवार को सायं 4 बजे से सुनिश्चित है। यह आयोजन पिंजरापोल पशु अनाथालय (गोशाला) ढालगर टोला हिन्दी भवन केसामने के सभागार में होगा। इस आशय की जानकारी आयोजक मण्डल के सदस्य दिनेश कपूर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
from NayaSabera.com
0 Comments