नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रधान डाकघर में स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह से शुरू हो गयी। वरिष्ठ लिपिक शकील अहमद ने शपथ ग्रहण कराने के बाद कर्मचारियों से कहा कि हम सब के लिए गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य जो किया जा रहा है उसमें हम लोग भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसी के तहत प्रधान डाकघर के मंडलीय कार्यालय में सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्पित कराया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments