- पूर्व प्रधानाचार्य डा. उदयराज सिंह ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
- प्रधानाचार्य परिषद ने तन-मन-धन से रमेश सिंह का चुनाव में सहयोग करने का दिया आश्वासन
- उद्घाटन समारोह में महिला शिक्षकों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन इंद्रासनी काम्प्लेक्स (होटल रिवर व्यू के सामने) में नगर पालिका इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. उदयराज सिंह ने फीता काटकर किया। वाराणसी में नामांकन के बाद एक बार फिर सोमवार को जौनपुर में केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर शिक्षकों ने एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर महिला शिक्षिकाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि इस बार अपने जनपद का शिक्षक नेता रमेश सिंह चुनाव मैदान में है और शिक्षकों ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि किसी भी हालत में रमेश सिंह को जीताकर सदन में भेजा जाएगा।
प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर भाई रमेश सिंह का तन मन धन सहयोग करने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह ने रमेश सिंह का हर परिस्थितियों में सहयोग के लिए तत्पर रहने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रधानाचार्य डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज पूरा पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर यदि रमेश सिंह की उम्मीदवारी और मजबूती से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है तो निश्चित रूप से यह जनपद के लिए गौरव की बात है। इससे पूर्व आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर एक बैठक जनपदीय चुनाव संयोजक ठाकुर प्रसाद तिवारी अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों प्रांतीय मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व मंडलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव एवं शशि प्रकाश मिश्र द्वारा बूथवार गठित कमेटियों की समीक्षा करते हुए बूथ प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के निलेश सिंह एवं प्रभाकर सिंह, मदरसा शिक्षक संघ, संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, आईटीआई एवं प्रधानाचार्य परिषद के लोग सहभागिता किए।
उद्घाटन समारोह में प्रधानाचार्य डा. जय प्रकाश सिंह बाबा, संतोष सिंह, रामअचल यादव, शिव शंकर यादव, गजेंद्र बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह मुन्ना, इंद्रपाल सिंह, विजय बहादुर यादव, मोहम्मद आजम खां, हसन सईद, दिलीप कुमार सिंह, सुनील सिंह, पारसनाथ सिंह, संग्राम सिंह, लाल साहब यादव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, माउंट लिटेरा जी स्कूल के निदेशक अरविन्द सिंह, प्रबंधक शैलेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष सरोज सिंह एवं जिला मंत्री तेरस यादव ने किया।
from NayaSabera.com
0 Comments